Tuesday, September 13, 2016

स्मैकडाउन रिजल्ट 14/09/16

बैकलैश के रूप में एक बेहतरीन पे पर व्यू देने के बाद सब उम्मीद कर रहे हैं की अब शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन को कैसे आगे ले जाने वाले हैं, क्या यहाँ स्टोरी में बदलाव होगा या कोई और नई बात?

इन्ही सब बातों के साथ शुरू हुई इस बार की स्मैकडाउन और सबसे पहले रिंग में आए एजे स्टाइल्स और उन्होने कहा की अब वो कंपनी के फेस हैं, फिर वहाँ जॉन सीना आ गए, और उन्होने कहा की वो कभी हार नहीं मानते हैं, और उन्हे 16वी बार चैम्पियन बनना है।

फिर वहाँ डीन एम्ब्रोज़ आए और उन्होने कहा की जैसे स्टाइल्स जीते वो गलत था, और वो अपना बदला लेंगे। फिर इन सब में बहस हुई। फिर वहाँ शेन आ गए और उन्होने एक बेहतरीन मैच बनाया।
उसके बाद की स्मैकडाउन इस प्रकार है:

*हाइप ब्रॉस vs द उसोस

उसोस एक नए ही रूप में दिख रहे हैं, मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ , जे उसो ने चोटिल जैक रायडर की पिटाई जार रखी। अंत में जीत उसोस की हुई। उसोस एक नई दिशा में जाते ही दिख रहे हैं।

*मिज़ सेग्मेंट

मिज़ ने बताया की वो बैकलैश से भाग गए और उन्हे इसमें कोई शर्म नहीं है। फिर उन्होने कहा की उनके पास इस टाइटल के होने की वजह से इसकी शान बढ़ गई है, फिर वहाँ डॉल्फ ज़िगलर आ गए, और उन्होने मिज़ का मज़ाक बनाया। फिर वहाँ डेनियल ब्रायन आ गए और उन्होने कहा की डॉल्फ को उनका रीमैच मिलेगा। पर मिज़ ने इस बात से इंकार कर दिया।

*बैरिन कोर्बिन vs अपोलो क्रूज़

दो बेहतरीन लोगों के बीच बेहतरीन मैच, शुरू से ही मैच काफी समान दिखा। लेकिन बीच में यहाँ जैक स्वैगर आ गए, और उन्होने कहा की वो अब स्मैकडाउन में सबके लिए दिक्कत बनने वाले हैं। और उन्होने एक काफी अलग प्रोमो काटा।

*एलेक्सा ब्लिस vs निकी बैला vs नओमी vs नटालिया vs कार्मेला

विमेन्स टाइटल के लिए लड़ने के लिए ये नंबर वन कंटेंडर मैच था। एक के बाद एक यहाँ एक्शन देखने को मिला, कोई भी यहाँ शांत नहीं बैठा। कई टैग हुए, और लग रहा था की यहाँ कोई भी जीत जाएगा। लेकिन सबको चौंकाते हुए यहाँ एलेक्सा ब्लिस की जीत हुई।

*हीथ स्लेटर ने स्मैकडाउन कांट्रैक्ट साइन किया

इस पल का हीथ को काफी दिनों से इंतज़ार होगा, उनके सामने शर्त थी की अगर वो बैकलैश में टैग टीम टाइटल जीत जाते हैं उन्हे स्मैकडाउन कांट्रैक्ट मिलेगा, और हुआ भी ऐसा ही उन्होने आज कांट्रैक्ट साइन किया, अब वो ब्लू ब्रैंड के हुए। यहाँ शेन मौजूद थे।

*हीथ स्लेटर, रायनो vs असेनशन

नए चैम्पियन यहाँ काफी अच्छे दिख रहे हैं, लोगों का का भी उन्हे अच्छा समर्थन मिला। रायनो ने रिंग में आते ही अशेनसन की पिटाई कर दी। ये एक टैग टीम चैम्पियनशिप मैच था, और अंत में टीम रायनो की जीत हुई।

*रैंडी ऑर्टन सेग्मेंट

रैंडी रिंग में आए उन्होने ब्रे वायट के बारे में बात करते हुए कहा की ब्रे डरपोक हैं, फिर उन्होने ब्रे को रिंग में बुलाया। ब्रे फिर बड़ी स्क्रीन पर दिखे उन्होने कहा की रैंडी को इस सब से बाहर जाने का मौका मिला था, पर उन्होने कुछ और रास्ता चुना। एरिक रोवन पता नहीं कहाँ से आए और उन्होने रैंडी को पीटने की कोशिश की पर रैंडी ने उन्हे ही RKO दे दी।

*मेन इवैंट: एजे स्टाइल्स, मिज़ vs डीन एम्र्बोज, जॉन सीना

पहले डेनियल ब्रायन ने एजे के लिए एक बेकार सा पार्टनर ढूंढा था, पर मिज़ ने इस पार्टनर की रिंग में आते ही पिटाई कर दी और कहा की वो मेन इवैंट में होना डिज़र्व करते हैं। फिर वो एजे के पार्टनर बने।

लड़ाई तो किसी बड़े पे पर व्यू के मेन इवैंट जैसी ही थी। एक के बाद एक हमले हो रहे थे। अंत में सीना ने मिज़ को एए से हराया। पर अंत में डीन ने सीना को डर्टी डीड्स से चित किया।

Thursday, September 1, 2016

ऑफ़ एयर होने के बाद स्मैकडाउन में क्या हुआ ...??

रॉ और स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद दोनों ही शोज़ में डार्क मैच होते हैं। जहां बेबीफेस क्राउड को खुश करने के लिए हमेशा ही की धुनाई करते है।

कल रॉ मेंं जॉन सीना और एजे स्टाइल्स को डार्क मैच के लिए आना था, लेकिन वो नहीं आए। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो दोनों किस काऱण की वजह से नहीं आए। रॉ ऑफ एय़र होने के बाद सैथ रॉलिंसWWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच में मिले धोखे की वजह से गुस्से और कंफ्यूज़़न में नजर आए।

स्मैकडाउन लाइव के बाद हुआ डार्क मैच में जॉन सीना और रोमन रेंस ने टैग टीम बनाकर ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस से मुकाबला किया। जॉन सीना समरस्लैम के बाद से स्मैकडाउन में नजर नहीं आए हैं। हमने आपको पहले ही जानकारी दी थी कि जॉन सीना अब नजर नहीं आएंगे क्योंकि वो अमेरिकन ग्रिट के दूसरे सीज़न की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि ऐसा कहा गया था कि वो डार्क मैचों में नजर आएंगे।

इस मैच में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को स्पीयर देकर जीत हासिल की।
स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद डार्क मैच की वीडियो:

ऐसा कहा जा रहा है कि डार्क मैचों में दूसरे ब्रैंड के रैसलर जल्द ही दिखना बंद हो जाएंगे। शायद इसकी शुरुआत इस हफ्ते से हो चुकी है।ये साफ नहीं हो पाया है कि रॉ के स्टार अगले हफ्ते के स्मैकडाउन में नजर आना बंद हो जाएंगे।

डार्क मैच जिस शो के दौरान होगा, उसमें सिर्फ उसी के स्टार्स नजर आएंगे। हालांकि इससे फैंस को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसा होने से WWE को थोड़ी आसानी हो जाएगी क्योंकि उसे जरा से मैच के लिए स्टार्स को एक शहर से दूसरे शहर में भेजना नहीं पड़ा और स्टार्स को भी रैस्ट मिलेगा। वैसे भी WWE सुपरस्टार्स एक हफ्ते में काफी सारे शोज़ करते हैं।

Wednesday, August 31, 2016

आज के स्मैकडाउन का रिजल्ट

आज का स्मैकडाउन लाइव एपिसोड डैलस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में हुआ। फैंस पहले के एपिसोड्स की तरह ही इसके अच्छे होने की उम्मीद में थे। स्मैकडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट के मैच देखने को मिले। एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज अलग-अलग प्रतिद्वंदियों के साथ भिड़े।

वहीं बैकलैश पीपीवी के लिए WWE ने 2 और मैचों का एलान किया। स्मैकडाउन लाइव के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर:
# हाइप ब्रदर्स Vs वॉडविलंस

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट का पहला मैच हाइप ब्रदर्स और वॉडविलंस के बीच हुआ। एडेन इंग्लिश और जैक रायडर ने मैच की शुरुआत की। जैक रायडर ने शुरु में बढ़त बनाई। दोनों रिंग के बाहर लड़े और अपने-अपने पार्टनर को टैग किया। मोजो राउली ने मैच पर अपना कंट्रोल किया। हाइप ब्रदर्स पर इंग्लिश पर हाइप रायडर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।
# एजे स्टाइल्स Vs अपोलो क्रूज़

द फिनोमिनल एजे स्टाइल्स और अपोलो क्रूज का आमना सामना हुआ। इससे पहले एजे स्टाइल्स ने बैकस्टेज अपोलो क्रूज की बेइज्जती की थी। दोनों के बीच हुए मैच में एजे स्टाइल्स ने शुरुआती दबदबा बनाया, लेकिन ड्रॉप किक मारकर अपोलो क्रूज ने वापसी की। अपोलो क्रूज ने वापसी करते हुए स्टाइल्स को रिंग के बाहर भेजा।

एजे स्टाइल्स ने अपने नैक ब्रेकर लगाया और उसके बाद फिनोमिनल फोरआर्म के जरिए जीत हासिल की।
# ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन का प्रोमो

स्मैकडाउन लाइव में ईटर ऑफ द वर्ल्ड ब्रे वायट प्रोमो कर रहे थे और वो रैंडी ऑर्टन के बारे में बात कर रहे थे। तभी रिंग साइड रैंडी ऑर्टन की एंट्री हुई, उन्हेंं फैंस से अच्छा रिस्पोंस मिला। ब्रे वायट ने बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को लड़ने की चुनौती की, जिसे रैंडी ने स्वीकार कर लिया।
# नटाल्या, एलैक्सा ब्लिस Vs बैकी लिंच, नेओमी

स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीजन मैच में नटाल्या और एलैक्सा ब्लिस ने टीम बनाकर बैकी लिंच और नेओमी का मुकाबला किया था। आपको बता दें कि WWE बैकलैश पीपीवी में विमेंस चैंपियनशिप के लिए 6 महिलाओं के बीच टैग टीम मैच होगा। मैच में चारों रैसलरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जीत नटाल्या और ब्लिस के हाथ लगी।
# हीथ स्लेटर, ऱायनो Vs हैडबैंगर्स

हैडबैंगर्स ने 16 साल बाद WWE में वापसी की और उनका सामना हीथ स्लेटर और रायनो की जोड़ी के लिए टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के मैच में हुआ। हैडबैंगर्स के मोश और ट्रैशर हीथ की शुरुआत में पिटाई की। दोनों ने स्लेटर को पिन करने की कोशिश की, लेकिन रायनो ने आकर उन्हें बचा लिया। पिनफॉल के जरिए हीथ स्लेटर और रायनो की जीत हुई।
# गैरी द मिल्कमैन  मिलीमैन रिंग में पहुंचे
गैरी मिलीमैन जोकि एक नौसिखे रैसलर हैं, जिन्हें कोई नहीं जानते। वो रिंग में आए गए और प्रोमो करते हुए स्मैकडाउन में लड़ने की मांग की। तभी उन्हें अपने पकड़े उतार दिए। इसी दौरान केन का म्यूजिक बजा और पूरी एरिना लाल रोशनी में हो गई। केन ने आकर उन्हें चोकस्लैम दिया और चित्त करके वहां से चले गए।
# डीन एम्ब्रोज Vs बैरन कॉर्बिन

स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज और बैरन कॉर्बिन का मैच हुआ। इस दौरान बैकलैश में डीन के प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स कमेंट्री पर मौजूद थे। दोनों ही स्टार्स के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला। डीन और बैरन रिंग और रिंग के बाहर दोनों ही जगह लडते हुए नजर आए। दोनों ने एक दूसरे को हराने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए।

मैच के दौरान एजे स्टाइल्स ने दखल दी, जिसके बाद रैफरी ने रिंग बजवा दी औऱ डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए डीन एम्ब्रोज की जीत हुई। डीन एम्ब्रोज ने बैरन कॉर्बिन को डर्टी डीड्स दिया। तभी एजे स्टाइल्स रोप को पकडकर फिनोमिनल फोरआर्म की तैयारी कर रहे थे, तभी डीन ने रोप हिला दी और एजे स्टाइल्स रस्सी पर गिरे औऱ दर्द से करहाने लगे। डीन एम्ब्रोज अपनी बैल्ट लेकर चलते बने।

Tuesday, August 30, 2016

30/08/2016 रॉ रिजल्ट

आज का WWE मंडे नाइट रॉ टैक्सस के टोयोटा सैंटर में हुआ। फैंस को आज के शो का काफी बेसब्री से इंतजार था क्योंकि आज का मेन इवेंट के फैटल 4 वे मैच के बाद फैंस को नया यूनिवर्सल चैंपियन मिलने वाला था। फैंस को एक बहुत बड़ा सरप्राइज मिला जब ट्रिपल एच एरिना में आए और उन्होंने केविन ओवंस को नया चैंपियन बनाने में मदद की।

आज के शो की शुरुआत फैटल 4 वे मैच के चारों प्रतियोगियों के साथ हुई, जो रिंग में बैठकर मैच के बारे में चर्चा कर रहे थे। शो में पॉल हेमन भी आए औऱ उन्होंने स्टैफनी से ब्रॉक लैसनर द्वारा समरस्लैम में की गई हरकत के लिए माफी मांगी, जिसे स्टैफनी ने स्वीकार कर लिया।

इसके अलावा रॉ में काफी सारे मैच हुए। सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर:
# नेविल Vs क्रिस जैरिको

मंडे नाइट रॉ का पहला मैच नेविल और क्रिस जैरिको के बीच हुआ। मैच की शुरुआत में नेविल की पकड़ बनी हुई थी। दोनों ही रैसलरों ने रिंग के बाहर भी लड़ाई की। नेविल ने जैरिको को रिंग में धकेलकर टॉप रोप से क्रॉसबॉडी दिया, लेकिन क्रिस जैरिको बच गए। मैच के आखिर में क्रिस जैरिको ने नेविल को अपने सबमिशन मूव वॉल ऑफ जैरिको में जकड़ लिया। जिसके बाद नेविल ने टैप आउट कर दिया और जीत जैरिको की हुई।
# नाया जैक्स Vs हायन

नाया जैक्स का सामना हायन के साथ हुआ। हायन प्रोमो कर रहीं थी, तभी रिंग में नाया जैक्स आई और उन्होंने आसानी के साथ जीत हासिल की।
# सैमी जेन Vs जिंदर महल

भारतीय मूल के WWE सुपरस्टार जिंदर महल मंडे नाइट रॉ के एक मैच में सैमी जेन के सामने थे। मैच में सैमी जेन का दबदबा देखने को मिला। लेकिन जिंदर महल ने सैमी जेन के चोटिल एंकल पर कई वार किए और मैच की वापसी की। आखिर में सैमी जेन ने जिंदर महल को हैलुवा किक मारी और पिन करके मैच को अपने नाम किया।
# न्यू डे, बेली vs कार्ल एंडरसन, गैलोज़, डैना ब्रूक

मंडे नाइट रॉ के टैग टीम मैच में न्यू डे और बेली ने टीम बनाकर एंडरसन, गैलोज और डैना ब्रूक का सामना किया। मैच में न्यू डे की टीम ने जोरदार शुरुआत कर अपना दबदबा कायम किया। फिर एंडरसन ने कोफी किंग्सटन पर स्पाइन बस्टर लगाकर मैच में वापसी की। उसके बाद गैलोज और एंडरसन दोनों ही कोफी की पिटाई की। टैग मिलने के बाद डैना और बेली रिंग में थी। बेली ने डैना को सुप्लैक्स दिया। उसके बाद बेली ने बैली टू बेली सुप्लैक्स देकर डैना को पिन कर मैच जीता।
# सिजेरो Vs शेमस (बेस्ट ऑफ 7 सीरीज़)

सिजेरो और शेमस के बीच बेस्ट ऑफ 7 सीरीज के दूसरे मैच में आज दोनों स्टार्स एक दूसरे का आमने सामने थे। शेमस ने समरस्लैम में हुए पहले मैच में जीत हासिल की थी। मैच के दोरान दोनों ही स्टार्स ने अच्छी फाइट की। शेमस ने सिजेरो को क्लोवरलीफ में जकड़ लिया और सिजेरो ने टैप कर दिया। इस तरह लगातार दूसरे मैच में शेमस की जीत हुई।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs अमेरिको
ब्रॉन स्ट्रोमैन का एक और एकतरफा मैच देखने को मिला अमेरिका के साथ। ड्राफ्ट के बाद से ही ब्रॉन के इसी तरह के मैच देखने को मिल रहे हैं। आज उन्हें अमेरिको को बुरी तरह धोया और मैच को कुछ ही समय में जीत लिया।
# डैरेन यंग Vs टाइटस ओ नील

डैरेन यंग और टाइटल ओ नील की लड़ाई का क्रम जारी है। आज इन दोनों का मुकाबला देखने को मिला। बॉब बैकलन की दखल का फायदा उठाते हुए यंग ने टाइटस को हराया।
# यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आज का मेन इवेंट रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, बिग कैस और केविन ओवंस के बीच हुआ। इस मैच के बेहद शानदार होने की उम्मीद थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। फिन बैलर के पिछले हफ्ते चोट की वजह से टाइटल छोडने का बाद आज नया चैंपियन पता चलना था।

मैच शुरु होते ही केविन रिंग से बाहर निकल गए और तीनों के बीच मैच देखने लगे। तभी कैस ने सैथ को बाहर कर दिया औऱ रोमन रेंस, कैस का सामना हुआ। पीछे से आकर केविन ने रोमन और सैथ ने कैस पर हमला कर दिया। सभी रैसलरों ने रिंग के अंदर और बाहर शानदार मूव्स दिखाकर बढ़त बनानी चाही। ये एक एक एलिमिनेशन मैच था, जिसमें डिस्क्वालीफिकेशन नहीं थी।

पहले केविन ओवंस ने कैस को एलिमिनेट किया। अब रिंग में सिर्फ सैथ, रोमन और केविन ओवंस बचे थे। रिंग के बाहर रोमन और सैथ लड़ रहे थे, तभी वहां ट्रिपल एच आए और उन्होंने रोमन रेंस को पैडीग्री दी और रिंग में धकेल दिया। सैथ ने जाकर रोमन को कवर किया और रोमन एलिमिनेट हो गए। उसके बाद फिर ट्रिपल एच रिंग में आए। वो ओवंस की तरफ जाने की लगे थे कि पीछे पलटकर सैथ को पैडीग्री दे दी और केविन ओवंस ने सैथ को कवर कर मैच जीता और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।

Saturday, August 27, 2016

गोल्डवर्ग WWE में वापसी के बाद लड़ना चाहते हैं अंडरटेकर से ।

WWE में साल का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी समरस्लैम 2016 खत्म हो चुका है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि गोल्डबर्ग की WWE में वापसी की खबरें शांत होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

गेम्स रडार डॉट कॉम को हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान पूर्व WCW स्टार ने WWE में वापसी की बात दोहराते हुए रैसलमेनिया 20 में अपने प्रतिद्वंदी रहे अंडरटेकर से लड़ने की बात कही। गोल्डबर्ग ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है और अब भी कहता हूं। पुरानी बात बीच चुकी है। अगर WWE ज्यादा पैसे बनाना चाहती है और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए अच्छे प्रतिद्वंदी को चाहती है... किसको क्या पता, कब क्या हो जाए"।

सिर्फ ब्रॉक लैसनर ही गोल्डबर्ग के ड्रीम प्रतिद्वंदी नहीं है, वो WWE में दोबारा वापसी करने पर अंडरटेकर के साथ लड़ना चाहते हैं। इस पर बोलते हुए गोल्डबर्ग ने कहा, "अंडरटेकर मेरे आदर्श हैं। मैं रैसलिंग बिजनेस में आने से पहले ही उन्हें जानता हूं। रिंग के अंदर और बाहर मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। वापसी करने पर उनके खिलाफ लड़ने मेरे लिए सपने के सच होने की तरह होगा, फैंस के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा"।

हमनें आपको पहले ही बताया था कि WWE समरस्लैम में गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर काफी ज्यादा अटकलें लगाई जा रही है। उम्मीद की जा रही थी कि समरस्लैम के आखिर में उनके और ब्रॉक लैसनर के बीच कुछ झड़प हो सकती है। जिसकी वजह से दोनों के बीच रैसलमेनिया मैच की नींव रखी जा सकती है। समरस्लैम वीकेंड के दौरान गोल्डबर्ग न्यूयॉर्क में ही मौजूद थे और समरस्लैम न्यूयॉर्क के बॉर्कलेज़ सैंटर में हुआ था।

इन अफवाहों की बल तब मिला था, जब उन्होंने कई मौकों पर कहा था कि वो कंपनी में वापसी करना चाहते हैं। हालांकि फैंस की उम्मीदों को तगड़ा झटका उस समय लगा, जब समरस्लैम खत्म हो गया और गोल्डबर्ग नहीं आए। समरस्लैम के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन की बुरी तरह मारा। जिसकी वजह से रैंडी को गंभीर चोटें आई और मैच को बीच में ही रोक दिया।

Thursday, August 25, 2016

ब्रॉक लेसनर को अपने किये के परिणाम भुगतने होंगे।

चाहे कोई ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन के कल के मैच पर कितनी भी बातें करे, लेकिन हर दिन इस कहानी में एक नया मोड़ आ जाता है। ऐसा ही एक मोड़ आज की रॉ में हमें देखने को मिला।

रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने बैकस्टेज एक इंटरव्यू में कहा की ब्रॉक परिणाम भुगतने होंगे। दरअसल वो कल समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर द्वारा शेन मैकमैहन को F5 दिए जाने का ज़िक्र कर रही थी।

कल रैंडी vs ब्रॉक मुक़ाबला जब खत्म हुआ तो गुस्से में भरे ब्रॉक को शांत करवाने और अपने स्मैकडाउन स्टार को देखने खुद शेन मैकमैहन रिंग तक आ गए, लेकिन ब्रॉक ने उन्हे ही F5 दे दी।

उसके बाद से ही ये चर्चा हर जगह हो रही है की ब्रॉक को इसी कारण कई महीनों के लिए सस्पेंड किया जा सकता है, और ये शायद स्टोरी का हिस्सा ही होने वाला है। सब उम्मीद कर रहे थे की आज की रॉ में कुछ अहम घोषणा होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

ये भी हम आपको कई बार बता चुके हैं की ब्रॉक अब सीधे रॉयल रम्बल में ही दिखने वाले हैं, इसलिए उन्हे कहानी के अनुसार ही तब तक सस्पेंड कर दिया जाएगा। वापसी के बाद शायद उनके लिए कोई बड़ी दुश्मनी तैयार मिले, या खुद रैंडी ही उस समय उनसे अपना बदला लें।